ऐसा क्या हमारे देश में ही हो सकता है? खबरों की मानें तो उत्तर प्रदेश में एक शिशु का जन्म, अचंभित कर देने वाली घटना थी. उसका पूरा शरीर गोरा और चेहरा काला था. इसके कारण उसे स्थानीय लोग माँ काली का अवतार मानने लगे|
News18 की खबर के अनुसार उस शिशु की मृत्यु जनम के आधे घंटे के भीतर ही हो गयी. लेकिन कुछ ही समय बाद जब लोगों ने यह जाना तब उसे फूल और रुपये अर्पण किये जाने लगे.
यह घटना उत्तर प्रदेश के बलरामपुर, कानपूर के निकट की है. उसका चेहरा कुछ अजीब तरह से ही काला था और पूरा शरीर सफ़ेद था. स्थानीय लोग उसे माँ काली का रूप मान उसकी पूजा करने लगे और उसपर फूल चढाने लगे. कई लोग इस चमत्कार को देखने के लिए आने लगे.
परिवार में इस बात को लेकर भी मतभेद था की इसका अंतिम संस्कार कैसे किया जाए|
हम क्यूँ हर घटना को हमारे भगवान् से जोड़ देते है? क्यूँ हम किसी भी घटना को किसी और नज़रिए से नहीं देखते है?
देखिये यह विडियो जिसमे विदेशों में जन्मे अजीबोगरीब बच्चों को, जिन्हें भगवन नहीं बनाया गया
Subscribe us