Mera Shyam Aa Jata By Mayank Agarwal (Lyrics)
(तर्ज-जब तुम आ जाते हो सामने)
जब जब भी इसे पुकारू में
तस्वीर को इसकी निहारु में
मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने-2
शाम सवेरे देखु तुमको, कितना सुन्दर रूप है।
तेरा साथ है ठंडी छाया, बाकी दुनिया धुप है।
जब जब भी जग से हारू में, तस्वीर को इसकी निहारु में।
खुश हो जाए गर सांवरिया, किस्मत को चमका देता ।
हाथ पकड़ले अगर किसीका, जीवन स्वर्ग बना देता।
ये बातें सोच वीचारु में, तस्वीर…..
गिरने से पहले ही बाबा आकर मुझे संभालेगा।
पूरा है विश्वास राज को, तुफानो से निकलेगा।
ये तन मन तुझ पर वारु में, तस्वीर को…….
Facebook Comments