शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये
मुझको भी बेटा बुला जा शेरावालिये
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये
मुझको भी बेटा बुला जा शेरावालिये
उँचे उँचे पर्वत तेरे कैसे अओन द्वार तेरे
मुश्किल मैया तेरी चढ़ाई तुम ही पार लगाओ ना
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये
मुझको भी बेटा बुला जा शेरावालिये
आज हुँने मिलकर मैया तेरी ज्योत जगाई है
तरसे नैना मेरे हरदम यू ना देर लगाओ मान
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये
मुझको भी बेटा बुला जा शेरावालिये
मैं हूँ नादान कुच्छ ना जानू कैसे तुम्हे मनौ मान
शंभू मैया तुमको बुलाया सर पेर हाथ फिराव मा
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये
मुझको भी बेटा बुला जा शेरावालिये
Facebook Comments